WTC Final में पार्ट टाइम विकेटकीपर हो सकते हैं KL Rahul? गौतम गंभीर ने दिया दिलचस्प जवाब, केएस भरत को लेकर कही बड़ी बात
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने बताया कि क्या आप केएल राहुल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम का हिस्सा बना सकते हैं या नहीं.
Gautam Gambhir On Part Time Wicketkeeper: भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. टीम इंडिया 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया किस विकेटकीपर के साथ उतरेगी, ये अभी भी सवाल बना हुआ है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर डेब्यू किया था, लेकिन वो अपनी कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके. इसी बीच केएल राहुल को बतौर पार्ट टाइम विकेटकीपर टीम में शामलि करने की बात कही जा रही है.
विकेटकीपिंग के लिए आसान नहीं इंग्लैंड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को मद्दे नज़र रखते हुए कहा जा रहा है कि केएल राहुल को टीम में बतौर पार्ट टाइम विकेटकीपर शामिल किया जा सकता है. इस पर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया और पूर्व खिलाड़ियों पर निशाना भी साधा. गंभीर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ पर इस बारे में बात करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट में एक स्पेशलिस्ट कीपर के साथ ही जाना चाहिए. कीपर ही कैच छोड़ता है और कीपर ही अविश्वसनीय कैच पकड़ता है.” गंभीर ने कहा कि मेरा मानना है, “केएल राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर बल्लेबाज़ सिलेक्ट होन चाहिए. इंग्लैंड इतनी आसाना जगह नहीं है, जहां आप पार्ट टाइम विकेटकीपर के साथ जा सकते हैं. आपको मुख्य विकेटकीपर के साथ ही उतरना चाहिए.”
चार मैचों में ही केएस भरत पर सवाल उठ गए: गौतम गंभीर
गंभीर ने केएस भरत को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, “चार मैच में ही पता चल गया कि केएस भरत इतने अच्छे नहीं है? उन चार मैचों में बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों ने भी रन नहीं बनाए. चार मैच में ही उनकी बैटिंग और कीपिंग पर सवाल उठ गए. जो पूर्व खिलाड़ी ऐसा बोलते हैं, वो पहले अपना रिकॉर्ड देखें कि वो कितने वक़्त तक फ्लॉप रहे और उन्हें कितने मौके मिले. टेस्ट क्रिकेट में एक मुख्य विकेटकीपर के साथ ही जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें...