T20 World Cup: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया है. हमेशा धोनी की आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के सुर अब माही को लेकर बदल गए हैं. गंभीर का मानना है कि धोनी की नियुक्ति से वर्ल्ड कप के दौरान युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा.
गौतम गंभीर का मानना है कि धोनी को उनके अनुभव और दबाव झेलने की मानसिकता के कारण टीम से जोड़ा गया है. गंभीर ने कहा, "मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं. मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है."
अच्छे नहीं रहे हैं धोनी और गंभीर के संबंध
गौतम गंभीर का कहना है कि दबाव के वक्त में धोनी टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "अगर भारत ने टी20 क्रिकेट में संघर्ष किया होता, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था. धोनी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कई बार दबाव की स्थिति से टीम इंडिया को उबारा है. धोनी का टीम के साथ रहना युवा खिलाड़ियों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है."
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से गौतम गंभीर से संबंध ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं. अपने करियर के आखिरी दौर में जब एमएस धोनी बुरे फॉर्म से गुजर रहे थे तो उनकी आलोचना करने वाले खिलाड़ियों में गौतम गंभीर सबसे आगे रहते थे. बतौर क्रिकेटर हालांकि गौतम गंभीर का अधिकतर करियर धोनी की कप्तानी में ही गुजरा है. लेकिन 2012 में जब गंभीर को टीम इंडिया से बाहर किया गया था तो दोनों खिलाड़ियों के संबंधों में खटास आ गई थी.