पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मदद कर गौतम गंभीर ने पेश की मिसाल, बेहद कम समय में करवा दी ब्रेन सर्जरी
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वह आईपीएल मुकाबलों के दौरान काफी एक्टिव नजर आते हैं. इस बीच उन्होंने अपने एक काम से सभी का दिल जीत लिया है.
![पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मदद कर गौतम गंभीर ने पेश की मिसाल, बेहद कम समय में करवा दी ब्रेन सर्जरी Gautam Gambhir arranges medical facility Rahul Sharma mother in law Sir Ganga Ram hospital पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मदद कर गौतम गंभीर ने पेश की मिसाल, बेहद कम समय में करवा दी ब्रेन सर्जरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/09/c2cc3d37b76592eaf08fe72b0b1c6bda1683630175678430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir, Rahul Sharma: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. वह आईपीएल मुकाबलों के दौरान काफी एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में विराट कोहली से कहासुनी के बाद वह ट्विटर पर छाए रहे थे. गंभीर इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में हैं, हालांकि इसका कारण कोई विवाद नहीं बल्कि उनकी दरियादिली है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा ने अपनी बीमार सास के इलाज में मदद के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया है.
ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थीं
बता दें कि राहुल की सास ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थीं और उनकी हालत गंभीर थी. पूर्व स्पिनर ने शेयर किया कि यह गौतम गंभीर थे, जो महत्वपूर्ण समय के दौरान उनके बचाव में आए थे. उन्होंने आगे कहा कि 2011 विश्व कप विजेता बल्लेबाज ने अपने निजी सहायक गौरव अरोड़ा की मदद से सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट प्रदान किया और मेरी सास को नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया. राहुल ने कहा कि सर्जरी सफल रही और संवेदनशील चरण के दौरान उनकी मदद करने में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सफल सर्जरी के बाद अपनी सास की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें साझा कीं.
राहुल ने जताया आभार
राहुल ने कैप्शन में लिखा, "पिछला महीना बहुत मुश्किल था. मेरी सास को ब्रेन हैमरेज हुआ था, उनकी हालत गंभीर थी. गौतम गंभीर पाजी और उनके पीए गौरव अरोड़ा को धन्यवाद, जिन्होंने ऐसे कठिन समय में मेरी मदद की और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट और अस्पताल प्रदान किया. इतने कम समय में और सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है. अब वह बिल्कुल ठीक हैं. गंगाराम अस्पताल और उनके कर्मचारियों को उत्कृष्ट देखभाल के लिए धन्यवाद. डॉ मनीष चुग के लिए विशेष धन्यवाद, आप उपचार चमत्कारी है."
Thank you @GautamGambhir paaji you r the best ❤️⭐️🫶🏻 pic.twitter.com/18591PpvcF
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) May 9, 2023
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)