Jonty Rhodes Team India: टीम इंडिया जल्द ही नए हेड कोच की घोषणा कर देगी. बीसीसीआई इसको लेकर प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जोंटी रोड्स को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है. इसको लेकर गौतम गंभीर ने रोड्स से बातचीत भी की है. अगर हेड कोच की बात करें तो इसके लिए गौतम गंभीर के साथ-साथ वूरकेरी रमन का भी इंटरव्यू लिया गया है.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक गौतम गंभीर ने जोंटी रोड्स से सपोर्ट स्टाफ में शामिल होने को लेकर बात की है. उन्होंने रोड्स उनकी दिलचस्पी के बारे में पूछा है. अगर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो रोड्स की भी जगह लगभग तय हो जाएगी. रोड्स और गंभीर दोनों ही लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर चुके हैं. अहम बात यह है कि इन दोनों के बीच काफी अच्छा तालमेल है.
कई टीमों को कोचिंग दे चुके हैं रोड्स -
जोंटी रोड्स दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. उनके पास कोचिंग का भी काफी अनुभव है. रोड्स आईपीएल की कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. वे लखनऊ के साथ-साथ मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए भी भूमिका निभा चुके हैं. रोड्स का अनुभव टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए अहम साबित हो सकता है.
गंभीर के आते ही कोलकाता ने जीता था आईपीएल खिताब -
गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है. वे इस रेस में काफी आगे चल रहे हैं. गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे. उनके टीमें रहते केकेआर ने खिताब जीता. केकेआर ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. गंभीर इससे पहले लखनऊ के साथ थे. उनकी मौजूदगी में टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था. गंभीर हेड कोच के लिए बीसीसीआई की पहली पसंद बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup: बांग्लादेशी स्टार साकिब को ICC ने दी कड़ी सज़ा, नेपाल के खिलाफ की थी यह घटिया हरकत