Gautam Gambhir Head Coach 9th July: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते मंगलवार यानी 09 जुलाई को गंभीर के हेड कोच बनने का एलान किया. गंभीर ने राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया. गंभीर के हेड बनने की तारीख बहुत खास रही. इस तारीख पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सोशल मीडिया के ज़रिए रिएक्शन दिया गया. आरसीबी का रिएक्शन देखने के बाद फैंस के पुराने ज़ख्म ताज़ा हो गए. 


गंभीर के हेड कोच बनने के बाद आरसीबी की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा गया, "इससे बेहतर तारीख नहीं चुन सकते थे: 9/7." इस कैप्शन के साथ 2011 वर्ल्ड कप फाइनल से गंभीर की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया. बस आरसीबी का इतना लिखना हुआ कि फैंस के पुराने जख्म एक बार फिर ताज़ा हो गए. 


आपको बता दें कि यह वही तारीख है, जब टीम इंडिया ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गंवाया था. जब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रनआउट ने सारा खेल खराब कर दिया था. आरसीबी की इस पोस्ट पर एक फैन ने रिक्शन देते हुए लिखा, "सिर्फ आरसीबी के एडमिन ने इसे नोटिस किया." एक दूसरे यूज़र ने एमएस धोनी के रन आउट (2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "ये संयोग है या क्या? 9 जुलाई को यह हुआ था."


हालांकि एक फैन ने इस पोस्ट का असल मतलब पहचाना. दरअसल आरसीबी की तरफ से 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर की 97 रनों की पारी को याद किया गया 9/7 की तारीख के ज़रिए, लेकिन फैंस ने इसके कई तरह के मतलब निकाल लिए. एक यूज़र ने लिखा, "2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रन." यहां देखें रिएक्शन...






























 


ये भी पढ़ें...


ऑडी, BMW में घूमते हैं, 5 किलो चांदी और आलीशान घर; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं नए हेड कोच गौतम गंभीर?