Team India Head Coach: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने इंडियन क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाया है. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई हो गई, जिसके बाद मंगलवार (09 जुलाई) को हेड कोच की कमान गौतम गंभीर को सौंप दी गई. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई रिएक्शन देखने को मिल रहे. यूजर्स गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि ये वही इंसान है जिसने विराट कोहली को अपना मैन ऑफ दि मैच सौंप दिया था.
बतौर खिलाड़ी गौतम गंभीर को विश्व कप जिताने के लिए जाना जाता है. फिर चाहे वो 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप हो या 2011 का वनडे वर्ल्ड कप. इन दोनों की विश्व कप के फाइनल में गौतम ने मैच जिताऊ पारियां खेलीं थीं. अब जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बन गए हैं तो विराट कोहली उनसे गुर सीखते दिखेंगे. 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही टीम इंडिया के हिस्सा थे और साथ खेले थे.
सोशल मीडिया पर क्या है रिएक्शन
टीम इंडिया के कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे आज भी याद है कि 2009 में जब विराट कोहली ने अपना पहला वनडे शतक बनाया था, तब गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड विराट कोहली को दिया था. मुझे उम्मीद है कि यह रिश्ता वैसे से जारी रहेगा, अब जब जीजी (गौतम गंभीर) को हेड कोच नियुक्त किया गया है.”
वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अब एक नया एरा शुरू हो गया है. गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच बनने पर बधाई. अब विनिंग फ्यूचर यहां है. इस कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर की गई जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जर्सी दिख रही है और गौतम गंभीर दिशा निर्देश दे रहे हैं.
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के जैसा माइंड सेट रखते हैं और वो टीम इंडिया के कोच के रूप में परफेक्ट हैं. एक यूजर ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने के लिए जय शाह का भी धन्यवाद किया.
‘टीम में आने के बाद स्टार कल्चर खत्म’
एक यूजर ने लिखा, “गौतम गंभीर कोच बनने के बाद कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं. जिसमें- टीम में स्टार कल्चर खत्म, सभी के लिए योयो टेस्ट जरूरी, जो परफॉर्म करेगा वही खेलेगा, शतक के पास पहुंचकर स्लो खेलने वाले को ड्रॉप कर दिया जाएगा, खिलाड़ी अपनी पत्नियों को टूर पर नहीं लेजा पाएंगे.”
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने होंगी ये 3 सबसे बड़ी चुनौती; विराट-रोहित ने भी बढ़ाई मुश्किलें