IPL 2023: गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RPSG ग्रुप के बने ग्लोबल मेंटोर
Gautam Gambhir Global Mentor RPSG: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर RPSG ग्रुप के ग्लोबल मेंटोर बन गए हैं.
Gautam Gambhir Global Mentor of RPSG: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का प्रमोशन हुआ है. दरअसल, आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने गौतम गंभीर को ग्लोबल मेंटोर बनाया है. अब गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लीग में आरपीएसजी की टी20 टीम डरबन्स सुपर जायंट्स के भी मार्गदर्शक होंगे. गंभीर मार्गदर्शन में ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहली बार पिछले साल आईपीएल खेलते हुए प्लेऑफ में जगह बना पाई थी. ऐसे में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लीग में भी टीम को गंभीर से काफी उम्मीदें होगी.
मैं पूरे जुनून के साथ काम करूंगा
वहीं आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के ग्लोबल मेंटोर बनने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मैं सुपर जायंट्स के ग्लोबल मेंटोर के रूप में पूरी प्रतिबद्धता और जुनून के साथ काम करूंगा. सुपर जायंट्स पर परिवार को विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ते हुए देखना सुखद पल है. गंभीर ने यह भी कहा कि मेरी अनुसार खेल में पोस्ट ज्यादा मायन नहीं रखती है. गंभीर ने कहा कि मेरी जीत की चाहत और जीतने की जुनून को अभी अभी इंटरनेशनल मंच मिला है. मुझपर विश्वास दिखाने के लिए मैं सुपर जायंट्स परिवार को धन्यवाद देता हूं. इस बड़ी जिम्मेदारी के बाद अब मुझे कुछ और रातों को जागते हुए गुजारना होगा.
मुंबई इंडियंस ने जयवर्धने और जहीर का किया था प्रमोशन
वहीं सुपर जायंट्स के पहले मुंबई इंडियंस ने महेला जयवर्धने और जहीर खान को उनके वर्तमान पदों से मुक्त कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. दोनों ही पूर्व क्रिकेटरों को मुंबई इंडियंस ने अपनी तीनों टीमों (मुंबई इंडियंस, एमआई एमिरेट्स, एमआई केपटाउन) की कमान सौंप दी है. जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस बनाया गया है. वहीं, जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट नियुक्त किया गया है. अब तक महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे. वहीं जहीर खान क्रिकेट संचालन निदेशक पद पर कार्यरत थे.
यह भी पढ़ें: