Gautam Gambhir ने रोहित को रिकी पोंटिंग से बताया बेहतर खिलाड़ी, जानें क्या बताया कारण
Gautam Gambhir On Rohit Sharma: गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और रिकी पोटिंग की तुलना की है. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से बेहतर खिलाड़ी बताया है.
![Gautam Gambhir ने रोहित को रिकी पोंटिंग से बताया बेहतर खिलाड़ी, जानें क्या बताया कारण Gautam Gambhir believes Rohit Sharma is better ODI player than former Australia captain Ricky Ponting Gautam Gambhir ने रोहित को रिकी पोंटिंग से बताया बेहतर खिलाड़ी, जानें क्या बताया कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/617f7efe06f55e7e6242bcf9e033f0001673523727502428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma & Ricky Ponting: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान ने शानदार वापसी की. रोहित शर्मा ने साल 2007 में इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन साल 2013 तक महज 2 वनडे शतक लगा पाए थे. पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने साल 2013 में रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाने का फैसला किया. जिसके बाद रोहित शर्मा की किस्मत बदल गई. रोहित शर्मा ने इस मौके का जमकर फायदा उठाया.
'रिकी पोंटिंग से बेहतर है रोहित शर्मा'
पिछले दिनों रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से बेहतर वनडे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि मजेदार बात ये है कि रोहित शर्मा ने ज्यादातर शतक पिछले 4-5 साल में बनाए हैं. जबकि पहले रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में निरंरतरता नहीं थी, लेकिन तकरीबन 5-6 सालों में इस खिलाड़ी ने कम से कम 20 शतक लगाए हैं.
वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम दर्ज है 3 दोहरा शतक
रोहित शर्मा को साल 2013 में ओपनर के तौर पर खेलने का मौका मिला था. उसी साल रोहित शर्मा ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. उ, वक्त रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके थे. बहरहाल, रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में 3 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 4 शतक जड़े हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)