Gautam Gambhir On Dinesh Karthik: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली भारतीय टीम 211 रनों का बचाव करने में नाकामयाब रही. साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के 131 रनों की पार्टनरशिप हुई. साथ ही इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी की.


'दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को मिले मौका'


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि कटक में होने वाले दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में बदलाव होना चाहिए. दरअसल, गौतम गंभीर ने कहा कि दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतीय टीम दिनेश कार्तिक के साथ मैदान पर उतर सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस बदलाव के अलावा भारतीय टीम में किसी और बदलाव जरूरत नहीं है.


'भारतीय टीम रवि बिश्नोई के साथ उतर सकती है'


पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि भारतीय टीम किसी पेसर की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. उन्होंने कहा कि 2 तेज गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि चूंकि ग्राउंड बड़े नहीं होंगे, इस वजह से भारतीय टीम को 2 लेग स्पिनर के साथ उतरना चाहिए. ताकि, बेहतर अटैकिंग ऑप्शन उपलब्ध हो. गौतम गंभीर का मानना है कि छोटे मैदानों पर लेग स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


AUS vs SL T20: श्रीलंका पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, साथ ही ICC ने की ये कार्रवाई


Indonesia Masters 2022: क्वार्टर फाइनल में हारीं पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन के बाहर होते ही भारत की उम्मीद खत्म