Indian Head Coach Gautam Gambhir Broke BCCI: टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border–Gavaskar Trophy 2024-25) बहुत अहम होगी. सीरीज में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे. टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह हासिल करने के लिए पांच में से चार टेस्ट जीतने होंगे. लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा नियम तोड़ दिया. तो आइए जानते हैं कि क्या था नियम और क्या अब नियम तोड़ने के लिए गंभीर पर एक्शन होगा या नहीं. 


न्यूज एजेंसी 'पीटीआई' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने टीम की सिलेक्शन कमेटी में शामिल होकर एक बड़ा नियम तोड़ दिया. दरअसल बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, कोई भी कोच सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं हो सकता है, लेकिन गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुई सिलेक्शन मीटिंग का हिस्सा रहे थे. हालांकि इस बात को लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर. 


रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद. 


टीम इंडिया के लिए अब तक फ्लॉप रही गंभीर की कोचिंग 


बता दें कि टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से व्हाइट वॉश झेलना पड़ा था. यह पहला ऐसा मौका था कि जब टीम इंडिया को किसी टीम ने घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्हाइट वॉश किया. 


गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया के लिए अब तक गंभीर की कोचिंग कुछ खास नहीं रही है. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने पहला दौरा श्रीलंका का किया था. इस दौरे पर टीम इंडिया ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: जो द्रविड़-शास्त्री को नहीं मिला वो गंभीर को दिया गया, फिर भी हारी टीम, अब लगेगी क्लास?