Gautam Gambhir Reaction: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई पर खत्म हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिख रही थी लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गिर जाने की वजह से मेन इन ब्लू जीत नहीं दर्ज कर सकी. भारत को आखिरी 14 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 01 चाहिए था, लेकिन यहां से भी जीत टीम इंडिया के खाते में नहीं आ सकी. भारत ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के रूप में आखिरी विकेट खोया था. अर्शदीप के आउट होते ही हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मुंह उतर गया था, जो एक 2 गेंद पहले खुशी से झूम उठे थे. 


गौतम गंभीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. दो गेंद पहले खुशी से झूमने वाले गंभीर के चेहरे पर अचानक से उदासी छा गई. लेकिन गंभीर के चेहरे का रिएक्शन अचानक से कैसे बदल गया? आइए जानते हैं कि क्यों ऐसा हुआ. 


दरअसल टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 16 गेंदों में सिर्फ पांच रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर शिवम दुबे और नॉन स्ट्राइक पर मोहम्मद सिराज मौजूद थे. भारत के हाथ में 2 विकेट मौजूद थे. स्ट्राइक पर मौजूद दुबे ने चौका लगा दिया और अब 15 गेंदों में सिर्फ 1 रन की दरकार रह गई थी. दुबे का चौका देखने के बाद गंभीर खुशी से उछल पड़े, लेकिन चौका लगाने वाले दुबे अगली ही गेंद पर आउट हो गए और बैटिंग के लिए क्रीज़ पर आए अर्शदीप सिंह. 


अब भारत को जीत के लिए 14 गेंदों में सिर्फ 1 रन चाहिए था और टीम के पास सिर्फ एक विकेट बाकी रह गया था. क्रीज़ पर मौजूद अर्शदीप ने सिंगल लेने के बजाय तेज़ी से क्रॉस बैट चलाया और वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. अर्शदीप के आउट होते ही खुशी से लबरेज गौतम गंभीर के चेहरे पर अचानक उदासी छा गई. यहां देखें वीडियो...






टाई हुआ मैच 


अर्शदीप सिंह के आउट होते ही मुकाबला टाई हो गया. बता दें कि मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 230/8 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 47.5 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे मुकाबला टाई हुआ. 


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में एक ही बाथरूम को इस्तेमाल कर रहे पांच एथलीट्स, USA की खिलाड़ी ने बताई दिक्कत