Gautam Gambhir India Head Coach: BCCI ने काफी लंबा इंतज़ार करवाने के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर अपना कार्यकाल शुरू होते ही कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं, जिससे अगले 1-2 सालों में भारतीय टीम की दशा पूरी तरह बदली हुई नजर आ सकती है. खैर उस सबसे पहले गंभीर के बचपन के कोच, संजय भारद्वाज ने अपने शिष्य को लेकर बहुत बड़ी बात कह डाली है. भारद्वाज ने कहा है कि गंभीर जरूर भारत को एक और वर्ल्ड कप जरूर दिलाएंगे.


एक मीडिया इंटरव्यू में संजय भारद्वाज ने गौतम गंभीर की लीडरशिप पर बात करते हुए कहा - एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने 2 वर्ल्ड कप जीते हैं और एक लीडर के तौर पर भारत को एक बार फिर वर्ल्ड कप जिताएंगे. एक असली लीडर ही खिलाड़ियों में निखार लाने में सक्षम होता है. गौतम गंभीर ने खेला भी है और झेला भी बहुत है. जब एक व्यक्ति ने इतना कुछ सहा हो, वो सुनिश्चित करेगा कि दूसरों को उन्हीं चीजों को न सहना पड़े.


बताया कैसा वातावरण बनाएंगे गंभीर


संजय भारद्वाज का कहना है कि गौतम गंभीर के अंडर युवा खिलाड़ी खुले मन से खेल पाएंगे और वो किसी पर दबाव नहीं डालेंगे. वो गंभीर ही थे जो उमेश यादव, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी को लाए थे क्योंकि उन्हें टैलेंट की परख है. भारद्वाज का मानना है कि IPL में सुनील नरेन से ओपनिंग करवाना बहुत मुश्किल काम था और उनका नरेन पर किया गया प्रयोग असफल हो जाता तो लोग उनपर शायद भरोसा नहीं जता पाते. गंभीर जो करते हैं टीम के लिए करते हैं और खुद को मिली चुनौतियों को पूरे करने के लिए प्रयासरत रहते हैं.


श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे कमान


टीम इंडिया अभी जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच का रोल अदा कर रहे हैं. मगर गौतम गंभीर पहली बार हेड कोच के तौर पर भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर दिखाई देंगे. भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं.


यह भी पढ़ें:


MS DHONI: 2019 में किया था धोनी को रन आउट, अब फिर से जख्मों पर नमक छिड़क रहा न्यूजीलैंड का यह दिग्गज