Gautam Gambhir Cried: भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर एक नहीं बल्कि दो बार वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया के हीरो बने थे. उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 75 रन और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में 97 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया था. क्या आप जानते हैं जब गंभीर की उम्र महज 11 साल थी, तब एक वर्ल्ड कप मैच को देख वो बहुत रोये थे. उन्होंने खुद एक मीडिया इंटरव्यू में 1992 वर्ल्ड कप को याद करते हुए बहुत बड़ा खुलासा किया है.


स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के समय गौतम गंभीर ने बताया कि ये 1992 वर्ल्ड कप की बात है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच खेला जा रहा था। ग्रुप स्टेज के उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 1 रन के अंतर से मात दी थी. गंभीर ने उस मैच को याद करते हुए बताया - एक मैच को देखने के बाद मैंने भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सपना देखा था. मुझे याद है 1992 वर्ल्ड कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को एक रन से हार मिली थी. मुझे याद है कि मैं पूरी रात रोता रहा था. मैं उससे पहले या उसके बाद कभी इस तरह से नहीं रोया हूं.


2011 में मेरा सपना पूरा हुआ


2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से हुआ. उस मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए 274 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का विकेट जल्दी गंवा दिया था, लेकिन गौतम गंभीर ने एक छोर से डटे रहकर 97 रन की शानदार पारी खेली. भारत ने उस मैच को 6 विकेट से जीतकर विश्व विजेता होने का तमगा हासिल किया था. उस जीत पर गंभीर ने कहा - मैं 1992 में 11 साल का था और तब सपना देखा था कि मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतूंगा और आखिरकार 2011 में मेरा सपना साकार हुआ.


यह भी पढ़ें:


WATCH: 10 ओवर में महज 19 रन और 6 विकेट... 42 साल की उम्र में भी जिम्मी एंडरसन का जवाब नहीं!