Gautam Gambhir KKR: गौतम गंभीर इन दिनों भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया के हालात कुछ अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का समाना किया था. गंभीर के हेड कोच बनने से पहले खूब चर्चा हुई थी कि वह KKR की तरह टीम इंडिया में बड़े बदलाव करेंगे. लेकिन अब उनके साथी खिलाड़ी ने बम फोड़ते हुए बताया कि गंभीर ने अकेले KKR को चैंपियन नहीं बनाया. 


बता दें कि गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीआल का खिताब जीता था. इसके बाद केकेआर ने 2024 में गंभीर की मेंटॉरशिप में जीत हासिल की थी. इसके बाद से गंभीर को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि उन्हें ही टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाना चाहिए और हुआ भी ऐसा. राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया. हालांकि गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ शर्मनाक और अनचाहे रिकॉर्ड ही बनाए हैं. 


गौतम गंभीर की खुली पोल


इस बीच केकेआर के लिए खेल चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बड़ा बम फोड़ते मानिए गौतम गंभीर की पोल खोल दी. मनोज तिवारी ने कहा कि गंभीर ने अकेले केकेआर को चैंपियन नहीं बनाया बल्कि सभी खिलाडियों ने योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि योगदान सबका रहा लेकिन क्रेडिट सिर्फ गौतम गंभीर को मिला. 


न्यूज 18 पर बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, "गौतम गंभीर ने केकेआर को अकेले दम पर खिताब नहीं दिलाया क्योंकि हम सभी ने एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन किया. कैलिस, नरेन और मैं, सभी ने योगदान दिया. लेकिन क्रेडिट किसने लिया? ऐसा माहौल और पीआर है जो गंभीर को सारा क्रेडिट लेने की इजाजत देता है."


 


ये भी पढ़ें...


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे किसी टीम को मिलते हैं प्वाइंट्स? आसान भाषा में समझें पूरा गणित