Virat Kohli And Rohit Sharma Set To Play Ranji Trophy: जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, उन्होंने अपने कई फैसलों से विश्व क्रिकेट को हैरान किया है. भारतीय क्रिकेट में यह गौतम गंभीर का इफेक्ट ही है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे. 


गंभीर ने कई बार टीम इंडिया से सुपरस्टार कल्चर खत्म करने की बात कही है. न्यूजीलैंड से घर पर और ऑस्ट्रेलिया से उसके घर पर टेस्ट सीरीज हारने की वजह से गौतम गंभीर की भी काफी आलोचना हुई है, लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम के माहौल में कई बदलाव किए हैं. यह गंभीर का प्रभाव ही है कि 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी के अगले राउंड में टीम इंडिया के सात से आठ खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. 


12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट कोहली


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2012 के बाद रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को सूचित कर दिया है कि वह टीम के रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. 


10 साल बाद रणजी में दिखेंगे रोहित शर्मा 


रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम के एलान के वक्त ही साफ कर दिया था कि वह 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड में खेलेंगे. सोमवार को मुंबई की टीम का एलान हुआ तो उसमें रोहित का नाम मौजूद था. वह जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस बार रणजी मैच खेलते दिखेंगे. इसमें रोहित और विराट के अलावा ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शुभमन गिल शामिल हैं.