भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली की निडरता और आक्रमकता उन्हें दूसरे भारतीय कप्तान जैसे एमएस धोनी, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से अलग बनाती है. कोहली एंड कंपनी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन जीत जीत दर्ज की जहां टीम इंडिया ने विरोधी टीम को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम सीरीज भी जीत गई. वहीं होम सीरीज के मामले में ये भारतीय टीम की लगातार 11वीं सीरीज जीत थी. 11 में 9 जीत कोहली की कप्तानी में आई है.
गंभीर ने कोहली की सफलता के पीछे उनकी निडरता बताई है. गंभीर ने कहा है कि अगर आप हार से डरते हैं तो आप कभी नहीं जीत पाएंगे. और कोहली कभी हार से नहीं डरते.
विराट कोहली ने साल 2014 में टेस्ट की कप्तानी ली थी. इसके बाद भारत सिर्फ दो सीरीज हारा. पहला 2017-18 दक्षिण अफ्रीका का दौर और दूसरा इंग्लैंड साल 2018. इस साल टीम ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती है. वहीं कप्तानी के तौर पर अगर सभी सीरीज की बात करें तो कोहली ने ये 13वीं सीरीज जीती है. ये किसी भारतीय कप्तान के जरिए सबसे ज्यादा सीरीज जीत है. इसमें विराट ने धोनी के 12 सीरीज जीत को भी पछाड़ दिया है.
गंभीर ने दूसरे कप्तानों की तुलना विराट से करते हुए कहा कि हम सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं लेकिन विराट ने विदेशों में जो जीत दर्ज की है वो अलग है और सबसे ज्यादा है. विराट ने रिस्क लिया है जो ज्यादा कप्तान नहीं कर पाते. विदेशों में जब टीम जाती है तो हमेशा अपने साथ एक अतिरिक्त बल्लेबाज लेकर जाती है लेकिन विराट ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाया.
गौतम गंभीर ने किया खुलासा, ये एक चीज विराट को बनाती है धोनी, द्रविड़ और गांगुली से अलग
ABP News Bureau
Updated at:
14 Oct 2019 10:51 AM (IST)
गंभीर ने कोहली की सफलता के पीछे उनकी निडरता बताई है. गंभीर ने कहा है कि अगर आप हार से डरते हैं तो आप कभी नहीं जीत पाएंगे. और कोहली कभी हार से नहीं डरते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -