Gautam Gambhir On Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: सिडनी टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोंस्टास आमने-सामने हो गए थे. इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी. अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सैम कोंस्टास की तीखी आलोचना की है. गौतम गंभीर ने कहा कि मुश्किल खेल के लिए मुश्किल लोगों की दरकार होती है. जब जसप्रीत बुमराह और उस्मान ख्वाजा के बीच मसला था तो सैम कोंस्टास को पैर अड़ाने की जरूरत नहीं थी. यह अंपायर और दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के बीच का मसला था.


विराट कोहली के बाद सैम कोंस्टास से उलझे सैम कोंस्टास...


भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टास ने अपना डेब्यू किया था. सैम कोंस्टास अपने डेब्यू टेस्ट में विराट कोहली से भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. हालांकि, इसके बाद आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी फाइन लगाया था. वहीं, अब जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच विवाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. बहरहाल इसके अलावा भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने सैम कोंस्टास के करियर और भविष्य पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


गौतम गंभीर ने सैम कोंस्टास के भविष्य पर क्या कहा?


गौतम गंभीर का मानना है कि सैम कोंस्टास को अपने आंकड़े बेहतर करने पर काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं वह अपने ऊपर जरूर काम करेंगे, क्योंकि आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. हर हमेशा आपको मैदान पर जाकर चौके-छक्के नहीं लगाने होते हैं. खासकर, आपको टेस्ट फॉर्मेट में सम्मान और धेर्य दिखाना होता है. टेस्ट फॉर्मेट में आप हमेशा सीखते जाते हैं, आप अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं. जैसे-जैसे आप खेलते जाते हैं आपकी खेल की समझ बढ़ती जाती है, आपके अनुभव में बढ़ोतरी होती जाती है.


ये भी पढ़ें-


VHT 2024-25: IPL से पहले RCB के लिए गुड न्यूज, इस बल्लेबाज ने खेली जबरदस्त शतकीय पारी


IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिया झटका, 10 साल बाद BGT हारी टीम इंडिया