Allegation On Gautam Gambhir For Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर लगातार संगीन आरोप लग रहे हैं. अब गंभीर पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने टीम की प्लेइंग इलेवन में कोलकाता नाइट राइडर्स की वजह से हर्षित राणा को मौका दिया, जबकि आकाशदीप ने बेंच गर्म की. आकाशदीप पहले टेस्ट क्रिकेट खेल चुके थे, जबकि हर्षित ने डेब्यू किया था. गंभीर पर यह आरोप मनोज तिवारी ने लगाया.
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के जरिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. हर्षित आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. गंभीर और केकेआर का पुराना रिश्ता रहा है. गंभीर कोलकाता के कप्तान और मेंटॉर रह चुके हैं. इसी को देखते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हर्षित को केकेआर की वजह से भारत की प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी गई. हर्षित ने पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. बताते चलें कि हर्षित राणा और नितीश राणा ने गंभीर के सपोर्ट में पोस्ट भी शेयर किए थे.
मनोज तिवारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "उदाहरण के लिए, नीतीश राणा और हर्षित राणा गौतम गंभीर का सपोर्ट क्यों नहीं करेंगे? पर्थ में आकाश दीप की जगह हर्षित राणा खेले. यह कैसे संभव हुआ?"
आगे मनोज तिवारी ने कहा, "आकाशदीप ने क्या गलत किया था? उसने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज के रूप में आप अनुकूल परिस्थिति में गेंदबाजी करने का ख्वाब देखते हैं, लेकिन आपने उन्हें ड्रॉप कर दिया और हर्षित के साथ गए, जिनके पास ज्यादा फर्स्ट क्लास अनुभव नहीं है. आकाशदीप का रिकॉर्ड शानदार है. यह बिल्कुल पक्षपात वाला चयन है. इसलिए खिलाड़ी आएंगे और उनका बचाव करेंगे."
मनोज तिवारी ने आगे कहा, "खिलाड़ियों का चयन करने और उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनने की प्रक्रिया ठीक से नहीं हो रही है. आकाशदीप को हर्षित राणा की वजह से ड्रॉप किया गया. अगर आपको लगा कि हर्षित इतने अच्छे हैं, तो आप सीरीज के बाकी मैचों में उनके साथ क्यों नहीं गए? आकाशदीप के पास आवाज नहीं है."
ये भी पढ़ें...
चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान की थू-थू, तैयारी नहीं पूरी फिर भी बड़ी-बड़ी डींगे हांक रही PCB