Gautam Gambhir Speech: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. यह कोलकाता की तीसरी आईपीएल ट्रॉफी है. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी आसानी से हरा दिया. इस जीत के बाद गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोटिवेशनल स्पीच देकर अपनी टीम में जान फूंकते नजर आ रहे हैं.


गंभीर ने KKR खिलाड़ियों से पूरा जोर लगाने का किया आग्रह
वीडियो में, गंभीर टीम से हर दिन को सीजन की शुरुआत की तरह मानने और फिजिकल, मेंटल और स्किल के हर पहलू में अपना बेस्ट देने का आग्रह करते हैं. वह एक फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने से जुड़े गौरव और सफलता पर जोर देते हैं और उन्हें उसी जुनून के साथ मैदान पर ट्रेनिंग, खेलने और आचरण करने के लिए मोटीवेट करते हैं.


वीडियो में वह कहते हैं- "आज से ही सीजन शुरू होता है. फिर चाहे वो फिजिकल, मेंटल या स्किल डेवलपमेंट हो, हर चीज में अपना सब कुछ झोंक दो. यह बहुत ही गौरवशाली और सफल फ्रैंचाइजी है. आप लोग एक बहुत सफल फ्रैंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उसी तरह ट्रेनिंग करो, उसी तरह खेलो और मैदान पर भी यही जज्बा दिखाओ."






'कोई सीनियर-जूनियर नहीं, कोई घरेलू-अंतरराष्ट्रीय नहीं' - गंभीर
वह आगे कहते हैं, "एक चीज में मैं पूरा विश्वास रखता हूँ. खिलाड़ियों को पूरी आजादी देना. ये बहुत महत्वपूर्ण है. तो जो लोग मेरे साथ खेले हैं, वे मेरे बारे में एक बात जानते हैं कि इस ग्रुप में हर किसी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. यहां कोई सीनियर-जूनियर नहीं है, कोई घरेलू-अंतरराष्ट्रीय नहीं है क्योंकि हमारा एक ही मिशन है और वो है आईपीएल जीतना. इसलिए हर किसी को उस एक रास्ते पर चलना होगा. 26 मई को, हमें वहां होना चाहिए, अपना सब कुछ देते हुए. ये 26 तारीख को या 23 तारीख को शुरू नहीं होने वाला, ये आज से शुरू होता है."


यह भी पढ़ें:
Watch: शाहरुख खान समेत पूरी टीम ने किया ये कांड, KKR के जश्न पर मच गया बवाल?