गौतम गंभीर ने बताया- इस वजह से आईसीसी टूर्नामेंट में पिछड़ जाती है टीम इंडिया
2013 के बाद से भारतीय टीम ने किसी आईसीसी खिताब पर कब्जा नहीं जमाया है. इतना ही नहीं टीम इंडिया को पिछले दोनों वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.
2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम किसी आईसीसी खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है. 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हुआ. पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि मौजूदा टीम में बड़े टूर्नामेंट्स में नॉकआउट दौरे में खेलने को लेकर विश्वास की कमी है.
2017 में पाकिस्तान ने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था. गंभीर ने कहा, "आपको आपकी टीम में अच्छे खिलाड़ी और बहुत अच्छे खिलाड़ी में जो चीज अलग करती है वो यह है कि आप मुश्किल समय में कैसा प्रदर्शन करते हो. मुझे लगता है कि हम दबाव झेल नहीं पाते और शायद दूसरी टीमें इससे अच्छे से निपट लेती हैं."
उन्होंने कहा, "अगर आप सेमीफाइनल और फाइनल में देखेंगे तो पता चलेगा कि आप लीग दौर में तो अच्छा कर रहे थे लेकिन सेमीफाइनल और नॉकआउट में अच्छा नहीं कर रहे थे."
गंभीर ने कहा, "हम इस बात को लेकर लगातार बातें कर सकते हैं कि हमारे पास सब है, हमारे पास विश्व चैम्पियन बनने की ताकत है, लेकिन जब तक आप मैदान पर जाते नहीं हो और साबित नहीं करते हो तो आप विश्व चैम्पियन नहीं कहला सकते. यह आपकी मुश्किल परिस्थिति में खेलने की काबिलियत पर निर्भर करता है. मैंने हमेशा कहा है कि द्विपक्षीय सीरीज और लीग दौर में आपके पास गलती करने का मौका होता है लेकिन नॉकआउट दौर में नहीं होता. वहां आपने गलती की और आप घर वापस जाते हो."
मुंबई इंडियंस है ट्वेंटी-ट्वेंटी फॉर्मेट की सबसे बेहतरीन टीम, विजडन और क्रिकविज के पॉडकास्ट में मिला खिताब