Gautam Gambhir On Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की उस टिप्पणी पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को दुनिया में सबसे बेतहरीन बताया था. गंभीर ने शास्त्री की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि हमें भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ से इस तरह का बयान सुनने को नहीं मिलेंगे. 


बता दें कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद पूर्व महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया गया. द्रविड़ की कोचिंग में ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज़ जीती. 


गौरतलब है कि रवि शास्त्री ने 1983 विश्व कप का खिताब जीतने की तुलना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर की थी. गंभीर ने कहा कि यह बयान अगर दूसरों की ओर से आता तो बेहतर होता, लेकिन यह निवर्तमान कोच की ओर से आया है, जो अच्छा नहीं है.


गौतम गंभीर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, "यह अफसोस की बात है कि यह बयान उनकी ओर से आया है. आपने राहुल द्रविड़ से इस तरह का बयान कभी नहीं सुना होगा. द्रविड़ और अन्य लोगों के बीच यही फर्क है."


बता दें कि शास्त्री की कोचिंग में ही भारतीय टीम ने दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. वहीं उनके कार्यकाल में लंबे वक्त तक टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रही.