नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ्रीदी को जमकर फटकार लगाई है. गंभीर ने कहा है कि अफरीदी अपनी उम्र तो याद रख नहीं पाते किसी भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड क्या खाक याद रख पाएंगे.
गंभीर ने ट्वीट में लिखा, ''एक ऐसा इंसान जिसे अपनी उम्र नहीं या रहती है, वो मेरे रिकॉर्ड्स कैसे याद रखेगा! ठीक है शाहिद अफरीदी मैं आपको एक रिकॉर्ड याद दिलाता हूं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत vs पाकिस्तान, गौतम गंभीर 54 गेंद पर 75 रन vs शाहिद अफरीदी 1 बॉल पर शून्य रन. सबसे जरूरी बात, हमने खिताब जीता था और हां मैं झूठे, गद्दारों और मौकापरस्त लोगों के लिए एटिट्यूड रखता हूं.''
दरअसल अफरीदी की आत्मकथा 2019 में लॉन्च हुई थी. इस किताब के कुछ हिस्से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है कि गौतम गंभीर जितना घमंडी क्रिकेटर पूरी दुनिया में नहीं मिलेगा. उन्होंने गंभीर को लेकर लिखा कि उसमें एटिट्यूड की काफी दिक्कत है. गौतम गंभीर का कोई व्यक्तित्व नहीं है. क्रिकेट में गंभीर जैसा कैरेक्टर शायद ही हो. उन्होंने आगे कहा कि गंभीर के नाम क्रिकेट में कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है, सिवाय उसमें ढेर सारे एटिट्यूड के अलावा. गौतम गंभीर अपने आप को डॉन ब्रेडमैन और जेम्स बॉन्ड जैसी काबिलियत रखने वाला समझता है.
बता दें कि साल 2007 में भारत पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच मैच के दौरान काफी बहस हुई थी. इस दौरान अफरीदी ने अपशब्द कहे थे. उस वक्त भी गौतम गंभीर ने कराड़ा जवाब दिया था और इस बार भी फिर उन्होंने अफरीदी को कराड़ा जवाब दिया है. गौतम गंभीर ने टी-20 विश्व कप 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार पारी फाइनल मैच में खेली थी. भारत में जितने भी क्रिकेट के दीवाने हैं सभी को लगता है कि अफरीदी ने सिर्फ अपनी किताब की पब्लिसिटी के लिए गौतम गंभीर पर व्यक्तिगत टिपन्नी की.