दिल्ली में ट्रक ड्राइवर से लड़ पड़े थे गौतम गंभीर, टीम इंडिया के हेड कोच ने ऊपर चढ़कर पकड़ा गिरेबान
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर एक बार दिल्ली में ट्रक ड्राइवर से ही लड़ पड़े थे. तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरी कहानी.
![दिल्ली में ट्रक ड्राइवर से लड़ पड़े थे गौतम गंभीर, टीम इंडिया के हेड कोच ने ऊपर चढ़कर पकड़ा गिरेबान Gautam Gambhir Indian Cricket Team Head Coach fight with truck driver and grabbed his collar know interesting story दिल्ली में ट्रक ड्राइवर से लड़ पड़े थे गौतम गंभीर, टीम इंडिया के हेड कोच ने ऊपर चढ़कर पकड़ा गिरेबान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/03/a42e1c46407c4f8add9f692abd6e547b1727935908823582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir Fight With Truck Driver: गौतम गंभीर मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं. राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती. इसी बीच हम आपको गौतम गंभीर से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी बताएंगे कि कैसे वह दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर से भिड़ गए थे और उसका गिरेबान पकड़ लिया था.
गंभीर से जुड़ी हुई यह दिलचस्प कहानी पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताई. उन्होंने बताया कि कैसे गंभीर ट्रक ड्राइवर से लड़ने के लिए तैयार हो गए थे.
राज शहमानी के पोडकास्ट पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि एक ट्रक वाले ने ट्रक गलत तरीके से मोड़ने के बाद गाली दे दी थी. इसके बाद गंभीर ने अपनी गाड़ी ट्रक वाले के सामने लगाई और गाड़ी से उतरकर ट्रक पर चढ़ गए और उसका गिरेबान पकड़ लिया.
आकाश चोपड़ा ने बताया कि गंभीर बहुत जुनूनी और हार्ड वर्किंग हैं, लेकिन उनका टेंपर थोड़ा शॉर्ट है. यह गौतम गंभीर हैं.
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने जीता पहली टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने गौतम गंभीर की कोचिंग के अंडर पहली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली. दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की. सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में और दूसरा कानपुर में खेला गया. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत हासिल की, जबकि कानपुर टेस्ट में रोहित बिग्रेड ने 7 विकेट से जीत अपने खाते में डाली.
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. इसके बाद टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 01 से 05 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें...
टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)