Gautam Gambhir PC: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. अब सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. तो आइए जानते हैं कि गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कुछ कहा और किस पर हार का ठीकरा फोड़ा.
तो आपको बता दें कि गंभीर ने किसी एक खिलाड़ी को हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन उन्होंने कहा खराब प्रदर्शन के कारण टीम को हार झेलनी पड़ी. इसके अलावा उन्होंने कुछ और सवालों के जवाब. बाकी गंभीर ने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी बात की.
गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि उनके लिए सीरीज में क्या पॉजिटिव रहा? इसका जवाब देते हुए भारतीय हेड कोच ने कहा, "सीरीज में हमारा परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा, लेकिन टीम के लिए कई चीजें पॉजिटिव रहीं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार खेल रहे युवा खिलाड़ियों ने खूब प्रभावित किया."
गंभीर ने युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की तारीफ की. गंभीर ने कहा कि दोनों ने इस दौरे पर शानदार खेल दिखाया और आने वाले वक्त में दोनों खिलाड़ी टीम के लिए इस अनुभव का फायदा उठाएंगे.
गौरतलब है कि जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 43.44 की औसत से 391 रन स्कोर किए. वहीं नितीश रेड्डी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज रहे. रेड्डी ने 5 मैचों की 9 पारियों में बैटिंग करते हुए 37.25 की औसत से 298 रन बनाए और बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए.
घरेलू क्रिकेट पर गौतम गंभीर
इसके अलावा गंभीर ने घरेलू क्रिकेट की अहमियत पर बात करते हुए कहा, "सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट अनिवार्य होना चाहिए. इससे सिर्फ अच्छा अभ्यास नहीं मिलता बल्कि खिलाड़ियों का रिदम भी बना रहता है."
ये भी पढे़ं...
सिडनी में भारत की हार के बाद क्या बोले कप्तान जसप्रीत बुमराह, गेंदबाजी न करने पर दिया बड़ा बयान