Gautam Gambhir With Bat In Dressing Room: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की हालत खस्ता नजर आ रही है. मुकाबले के तीन दिन पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया काफी पिछड़ी हुई नजर आ रही है. पहले भारतीय टीम के गेंदबाज फ्लॉप दिखाई दिए थे और बल्लेबाज फेल होते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के हेड कोच गौतम गंभीर हाथ में बल्ला पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. 


गंभीर का यह वीडिया तब सामने आया जब टीम के तमाम स्टार बल्लेबाज जैसे विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत फ्लॉप हो चुके हैं. वीडियो को देख सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में कहा जा रहा है कि भारत की खराब बैटिंग देखने के बाद अब खुद गौतम गंभीर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर ड्रेसिंग रूम के अंदर बैट हाथ में पकड़े हुए दिख रहे हैं. 




बॉलिंग के बाद बैटिंग में फ्लॉप टीम इंडिया 


मुकाबले की शुरुआत में जब टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था तो लग रहा था कि यह बैटिंग पिच है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ी ही आसानी से रन बना रहे थे. लेकिन जैसे ही टीम इंडिया की बैटिंग आई तो लगने लगा कि यह बॉलिंग पिच है, क्योंकि उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दिए. 


गाबा टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 445/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 चौकों की मदद से 152 रन बनाए. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 12 चौकों की मदद से 101 रन स्कोर किए. फिर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 51/4 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अभी भारतीय टीम 394 रनों से पीछे है. 


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान क्रिकेट में ये सब हो रहा, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने एक झटके में पोल खोलकर रख दी; किए बड़े खुलासे