HBD MS Dhoni: गौतम गंभीर, इरफान पठान से डीजे ब्रॉवो तक... माही के बर्थडे पर क्रिकेटरों ने क्या कहा?
MS Dhoni: गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बहुत कप्तान आएंगे और बहुत जाएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कप्तान माही के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगा.
Cricketers Reaction On MS Dhoni Birthday: आज पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. शनिवार देर रात माही ने केक काटा. इस दौरान वाइफ साक्षी धोनी के अलावा सलमान खान और अन्य मशहूर चेहरे उपस्थित रहे. वहीं, गौतम गंभीर, इरफान पठान, डीजे ब्रॉवो और नासिर हुसैन जैसे खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान को बर्थडे विश किया. गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में बहुत कप्तान आएंगे और बहुत जाएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई कप्तान माही के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएगा. आप विदेशों में सीरीज जीत सकते हैं, आप टेस्ट नंबर-1 बन सकते हैं, लेकिन 3-3 आईसीसी ट्रॉफी आसान नहीं है.
वहीं, इरफान पठान कहते हैं कि मुझे सबसे पहले माही के लंबे बाल याद आते हैं, हमलोग बैंगलोर में प्रैक्टिस कर रहे थे, मैंने पहली ही गेंद बाउंसर डाला, लेकिन उसने जबरदस्त पुल शॉट लगाया. हालांकि, उस शॉट पर माही को महज सिंगल मिला, लेकिन मुझे अंदाजा हो गया कि यह बल्लेबाज स्पेशल है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डीजे ब्रॉवो ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी काफी शांत स्वाभाव के हैं, वह भारतीय क्रिकेट और चेन्नई क्रिकेट के लिए उस कैटेगरी में आते हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में माही की कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव रहा. हम लोगों ने एक-दूसरे की कामयाबी को एंजॉय किया.
Gautam Gambhir, Irfan, Bravo, Nasser & other cricketers talking about on MS Dhoni on his birthday.🙌
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 7, 2024
- MS DHONI, THE GREATEST EVER. 🐐 pic.twitter.com/pAsufhe1Oy
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारत जैसे देशों में क्रिकेटर होना आसान नहीं है, आपसे बहुत सारी उम्मीदें रहती हैं, मैदान पर उतार-चढ़ाव चलता रहता है. लेकिन जिस तरह माही ने मैदान पर दबाव को झेला वह काबिलेतारीफ है, वह मैदान पर बेहद शांत रहता है, मैंने उससे शांत क्रिकेटर नहीं देखा है. इसके अलावा ब्रेट ली, आरपी सिंह, शॉन पोलॉक और माहेला जयवर्धने जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने महेन्द्र सिंह धोनी पर अपनी बात रखी.
ये भी पढ़ें-