Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर बच्चा है', बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कह दी चौंकाने वाली बात
Sanjay Bharadwaj: गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि वह अभी भी एक बच्चा है. गंभीर अभी एक 12 साल के बच्चे की तरह है.

Sanjay Bharadwaj On Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. श्रीलंका दौरे से गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत हुई. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज़ में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन वनडे सीरीज़ में मेन इन ब्लू का प्रदर्शन अब तक कुछ ठीक नहीं रहा है. इसी बीच गंभीर को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. इन चर्चाओं के बीच गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि गंभीर एक बच्चा है.
पूर्व U19 विश्व कप विजेता मनजोत कालरा के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए संजय भारद्वाज ने गंभीर के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "गंभीर बच्चा है. आज भी वह एक मासूम बच्चे की तरह है. उसमें कोई गुस्सा नहीं है. वह 12 साल के बच्चे जैसा है. लोगों सोचते हैं कि वह घमंडी है, लेकिन वह उसका जीत की तरफ नज़रिया है. मैं उसे नेट्स के बाद मैच खिलाता था और मैच हारने के बाद वह रोया करता था. उसे तब भी हारना पसंद नहीं था."
उन्होंने आगे कहा, "लोगों को लगता है कि उसके अंदर एटीट्यूड है, ये है, वो है. नहीं, गंभीर सच्चे दिल वाला है. वह नरम है. उसने कई युवाओं का करियर बनाया है." गंभीर के कोच ने आगे कहा, "अगर आप अपने कम्फर्ट जोन में रहते हैं, तो आप जीतेंगे? जो व्यक्ति जीतना समझता है उसे हार से बचना भी आना चाहिए."
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पिछड़ चुकी है टीम इंडिया
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज़ का पहला मैच टाई पर खत्म हुआ था. फिर दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली थी. इस तरह श्रीलंका ने दूसरे मैच में जीत के साथ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब तीसरा वनडे बहुत अहम होगा, जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज़ बराबर करना चाहेगी, जबकि श्रीलंका जीत हासिल कर सीरीज़ पर अपना नाम लिखाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

