नई दिल्ली/इंदौर: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबलों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजय बढ़ बनाकर भारतीय टीम क्लीन-स्वीप की तरफ बढ़ रही है. भारतीय टीम ने पहले दोनों टेस्ट मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड की टीम को बड़े अंतर से हराया. इसी बीच पहले टेस्ट में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम के साथ जुड़े दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर को लेकर एक अच्छी खबर आई है.
आज कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले प्रेस कॉंफ्रेंस में तीसरे टेस्ट गौतम गंभीर की संभावनाओं को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं. कप्तान विराट ने गौतम गंभीर के प्लेइंग इलेवन में खेलने के सवाल पर कहा कि 'शिखर धवन की गैर मौजूदगी में गौतम गंभीर ही बतौर ओपनर पहली पसंद हैं.'
पहले संजय बांगर और अब कप्तान कोहली के इस बयान से ये साफ हो गया है कि पूरे 2 साल बाद एक बार फिर से गौतम गंभीर के पास टीम इंडिया जर्सी में देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा.
कप्तान कोहली से पहले बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बीते दिन ही कहा था कि 'दिल्ली का यह बल्लेबाज लंबी होम सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के लिये बेहद अहम साबित होगा.'
राहुल की चोट के कारण गंभीर की लगभग दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वह कोलकाता टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन धवन वहां चोटिल हो गये और अब टीम के पास शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें उतारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
बांगड़ ने कहा, ‘‘गौतम गंभीर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. टीम से बाहर रहने के दौरान उन्होंने वास्तव में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी और राज्य की टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद जब उन्हें दलीप ट्रॉफी में मौका मिला तो वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और यह भी उन्होंने गुलाबी गेंद के खिलाफ बनाये जबकि कुछ बल्लेबाजों को उससे खेलने में दिक्कत आ रही थी. उसने खुद को पूरी तरह से तैयार रखा है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि केएल राहुल और शिखर धवन की चोट से यह सुनिश्चित हो गया है कि टीम में उनके लिये जगह है. उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खुद को साबित किया है तथा हमने भारत में अभी जितने टेस्ट मैच खेलने हैं उसे देखते हुए वह शीर्ष क्रम में बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन जाता है. ’’
भारत वर्तमान टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड, बांग्लदेश (एक टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा.