BAN vs SL: शाकिब अल हसन की हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- आज में जो हुआ वह...
Angelo Mathews: गौतम गंभीर, उस्मान ख्वाजा और माइकल वॉन जैसे दिग्गजों का मानना है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने खेल भावना के विपरीत काम किया, यह क्रिकेट के लिहाज से ठीक नहीं है.
![BAN vs SL: शाकिब अल हसन की हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- आज में जो हुआ वह... Gautam Gambhir On Angelo Mathews Timed Out BAN vs SL World Cup 2023 Latest Sports News BAN vs SL: शाकिब अल हसन की हरकत पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- आज में जो हुआ वह...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/cb530f01c59f1acfc4b842e068aacc021699279186995428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir On Angelo Mathews: जिस तरह बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिया गया, उस पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘दिल्ली में आज जो कुछ हुआ वह निराश करने वाला है.’ गौतम गंभीर के अलावा कई दिग्गजों ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की आलोचना की.
'शाकिब अल हसन ने खेल भावना के विपरीत काम किया'
गौतम गंभीर, उस्मान ख्वाजा और माइकल वॉन जैसे दिग्गजों का मानना है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने खेल भावना के विपरीत काम किया, यह क्रिकेट के लिहाज से ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर एंजेलो मैथ्यूज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Absolutely pathetic what happened in Delhi today! #AngeloMathews
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 6, 2023
Angelo made his crease then his helmet strap broke. How is that timed out? I'm all for timed out if he doesn't make his crease but this is ridic. No different then a batsman getting to the crease then taking 3 minutes to face up 🤦🏽♂️#cricketworldcup
— Usman Khawaja (@Uz_Khawaja) November 6, 2023
उस्मान ख्वाजा और माइकल वॉन ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा लिखते हैं कि जब एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर पहुंचे, उसी वक्त उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया, वह समय कैसे समाप्त हुआ? अगर वह अपनी क्रीज पर नहीं आता है तो मैं पूरी तरह से टाइम आउट के पक्ष में हूं लेकिन यह हास्यास्पद है. इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा कि ‘हेलमेट इश्यु के कारण टाइम आउट... यह अपने आप में अलग तरह का मसला है.'
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)