Gautam Gambhir on Nicholas Pooran: IPL 2023 के लिए पिछले हफ्ते हुए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को 16 करोड़ रुपए दाम मिले थे. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस भारी भरकम कीमत पर खरीदा. निकोलस पूरन के हालिया टी20 परफॉर्मेंस को देखते हुए किसी ने भी उनके इतनी रकम में बिकने की उम्मीद नहीं लगाई थी. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स LSG के इस दांव को गलत भी करार दे रहे हैं. ऐसे में टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कुछ तर्क दिए हैं.


गौतम गंभीर ने जियो सिनेपा एप पर बातचीत करते हुए कहा है, 'मैं पिछले सीजन को नहीं देखता. मैं खिलाड़ी की काबिलियत और प्रभाव को देखता हूं. यह टूर्नामेंट 500-600 रन बनाने को लेकर नहीं है. वह खिलाड़ी एक सीजन में आपको 2 से 3 मैच जीता सकता है. अगर आपके पास इस तरह का खिलाड़ी है तो आप उसके ईर्द-गिर्द अपनी अच्छी टीम खड़ी कर सकते हैं.'


गौतम गंभीर ने कहा, 'मैंने केवल इस सीजन को ध्यान में रखकर यह फैसला नहीं लिया है. वह हमारा लंबे समय तक बेहतर साथ दे सकते हैं. इस उम्र की कैटेगरी (27-28) में बहुत कम ही खिलाड़ियों के पास यह क्षमता है. पूरन जितना खेलेंगे उतने बेहतर होते जाएंगे. मैं हमेशा इस बात पर यकीन करता हूं कि रिकॉर्ड्स केवल हेडलाइन बनाते हैं लेकिन इम्पैक्ट आपको मैच जीताते हैं.'


टी20 में फिलहाल फ्लॉप चल रहे हैं पूरन
IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले महीने निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया था. पिछले IPL मेगा ऑक्शन में पूरन 10.75 करोड़ में बिके थे. IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बावजूद इस बार उनकी कीमत में डेढ़ गुना से ज्यादा इजाफा हुआ. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अगस्त से लेकर अब तक पिछली 20 टी20 पारियों में निकोलस पूरन का बल्लेबाजी औसत महज 10.80 रहा है. वह केवल 114.28 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं. ऐसे में उनको मिली यह कीमत क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक को अंचभित कर रही है.


यह भी पढ़ें...


Rahul Tripathi: टी20 स्क्वाड में हर बार मिल रही जगह लेकिन अब तक नहीं हुआ डेब्यू, क्या श्रीलंका सीरीज में मिलेगा मौका?