Gautam Gambhir On Ravindra Jadeja: एशिया कप टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा ने अपने खेल से प्रभावित किया. खासकर, इस ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से छाप छोड़ी. वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र जडेजा का फॉर्म भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत हैं. बहरहाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने रवींद्र जडेजा के खेल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौतम गंभीर ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले रवींद्र जडेजा को कहां काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार कर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा.


रवींद्र जडेजा पर गौतम गंभीर ने क्या कहा?


गौतम गंभीर ने कहा कि रवींद्र जडेजा किसी भी पिच पर आपके लिए 10 ओवर गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी का फील्डिंग में कोई जवाब नहीं है. लेकिन आप नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो आपको बतौर बल्लेबाज योगदान देना होगा. आपकी टीम महज 6 बल्लेबाजों के साथ नहीं उतर सकती है. गौतम गंभीर के मुताबिक रवींद्र जडेजा बतौर गेंदबाज और फील्डर शानदार हैं, लेकिन बल्लेबाजी में बेहतरी जरूरी है.


रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर क्यों है सवाल?


गौतम गंभीर ने कहा कि जिस नंबर पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आते हैं, वहां आपको कई बार 10 ओवर में 80-90 रनों की जरूरत होगी. लेकिन क्या रवींद्र जडेजा आपको ऐसे हालात में मैच जिता पाएंगे? इसके लिए जरूरी है कि रवींद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी पर काम करें. वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: वर्ल्ड कप की तैयारियों को धार देने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें इस सीरीज का शेड्यूल, वेन्यू, टाइमिंग समेत फुल डिटेल्स


World Cup 2023: BCCI पर बरसे इरफान पठान, कहा- रवि अश्विन से सबसे बेहतर स्पिनर नहीं, लेकिन आपने...