सिडनी में हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने रोहित-विराट के संन्यास पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद टीम के दो स्टार बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर सस्पेंस बनाए रखा है.
Gautam Gambhir on Rohit-Virat Cricket Career: सिडनी टेस्ट में छह विकेट से हार के साथ ही भारत ने एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. इस हार के बाद कोहली और रोहित के टेस्ट करियर पर सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2025 तक खेली गई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट भविष्य को लेकर सवाल भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सामने भी आया, जिसका उन्होंने मीडिया के सामने जवाब दिया.
रोहित-विराट के टेस्ट भविष्य पर गंभीर का जवाब
सिडनी टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट भविष्य पर प्रतिक्रिया दी. गंभीर ने साफ कहा कि खिलाड़ियों को खुद ही अपने भविष्य का फैसला करना चाहिए. उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने के महत्व पर भी जोर दिया. गंभीर ने इन चर्चाओं पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए कहा, “मैं किसी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता. यह पूरी तरह उनका निजी फैसला है. लेकिन हां, उनमें अब भी जुनून और भूख है. वे मजबूत खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.”
गंभीर ने दिया घरेलू क्रिकेट का फॉर्मूला
गौतम गंभीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन सुधारने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी, अगर उपलब्ध हों, तो घरेलू क्रिकेट जरूर खेलें. यह रेड बॉल क्रिकेट में खुद को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका है.”
रोहित-कोहली का खराब प्रदर्शन
पिछले एक साल में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. रोहित ने पिछली 15 टेस्ट पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 31 रन बनाए और खराब फॉर्म के कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया.
विराट कोहली का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा. उन्होंने पिछली 19 टेस्ट पारियों में 382 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली सात में से छह बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें:
स्टार्क की कुटाई कर Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, भारत के टेस्ट इतिहास में कोई नहीं कर सका ऐसा