जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को दी खुली चुनौती
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है. इस हमले से आहत गंभीर ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित इस आंतवादी हमले की भारत को मूंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'हां बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है.'
Yes, let’s talk with the separatists. Yes, let’s talk with Pakistan. But this time conversation can’t be on the table, it has to be in a battle ground. Enough is enough. 18 CRPF personnel killed in IED blast on Srinagar-Jammu highway https://t.co/aa0t0idiHY
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 14, 2019
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला किया. इस धमाके में 39 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और 35 से ज्यादा जवान घायल हो गए हैं.
आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस को आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 39 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं.
खबरों के मुताबिक एक छोटी गाड़ी में फिदायीन हमलावर बैठा हुआ था और वो विस्फोटक से भरी गाड़ी लेकर बस से टकरा गया. इस ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.
जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जैश-ए-मोहम्मद ने कहा है कि ये एक फिदायीन हमला है. बता दें कि 2004 के बाद से जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमला नहीं हुआ था.