Gautam Gambhir All Time Indian Team Playing XI: भारतीय किकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सभी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की ऑल टाइम इलेवन का चुनाव किया. गंभीर ने अपनी इस इलेवन में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को जगह दी. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के कई दिग्गजों को भी शामिल किया. गंभीर ने सिर्फ 2 तेज गेंदबाजों को शामिल किया. इसके अलावा उन्होंने वनडे के दिग्गज ओपनरों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में शामिल नहीं किया. 


कोच गंभीर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में जगह नहीं दी. मौजूदा वक़्त में बुमराह न सिर्फ वनडे, बल्कि तीनों फॉर्मेट के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं. बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में अपना लोहा मनवा चुके हैं. गंभीर ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में बाएं हाथ के जहीर खान और इरफान पठान को चुना. 'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए गंभीर ने इस टीम का चुनाव किया. 


रोहित शर्मा को नहीं दी जगह


क्रिकेट के इतिहास में जब भी दिग्गज ओपनर बल्लेबाजों की बात होगी तो जाहिर तौर पर उसमें रोहित शर्मा का नाम जरूर शामिल होगा. हालांकि हेड कोच गंभीर ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया. ओपनर के रूप में उन्होंने टीम में वीरेंद्र सहवाग और खुद को शामिल किया. 


बाकी इन खिलाड़ियों को किया शामिल


इसके अलावा गंभीर ने बल्लेबाज के रूप में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और युवराज सिंह को चुना. बाकी उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया. 


टीम इंडिया के लिए गंभीर की ऑल टाइम इलेवन (सभी फॉर्मेट के लिए)


वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, जहीर खान. 


 


ये भी पढ़ें...


Samit Dravid: टीम इंडिया में जगह मिलने पर क्या बोले राहुल द्रविड़ के बेटे समित? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे सीरीज