कोरोना वायरस के दौर में क्रिकेट हस्तियां खेल के बारे में खुलकर अपनी राय रख रही है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि वह वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की बजाए सचिन तेंदुलकर को प्राथमिकता देंगे. सचिन तेंदुलकर 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक और रन बनाने के मामले में कोई भी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के करीब नहीं पहुंच पाया है.


सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं. वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 43 और टेस्ट मैचों में 27 शतक लगा चुके हैं. जिस रफ्तार से विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में आगे बढ़ें हैं उससे देखकर कयास लगाए जाते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्याद शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.


गौतम गंभीर ने कहा, ''सचिन तेंदुलकर को वह विराट कोहली की बजाए चुनना पसंद करेंगे. विराट कोहली की बजाए उन्हें चुनना काफी मुश्किल काम है. लेकिन अब नियम काफी बदल चुके हैं और नए नियमों से बल्लेबाजों को बहुत फायदा हुआ है.''


गंभीर का मानना है कि जब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते थे तो नियम काफी मुश्किल थे. उन्होंने कहा, ''नए बल्लेबाजों को दो नई गेंदों के साथ खेलने का मौका मिलता है. नई गेंद में रिवर्स स्विंग नहीं होता. स्पिन भी नहीं होता और पांच फील्डर सर्कल के अंदर रहते हैं. इन नियमों से बल्लेबाजी आसान हुई है.''


गंभीर ने आगे कहा, ''सचिन तेंदुलकर जब खेलते थे तो नियम अलग थे. उस वक्त 230 या 240 रन ही जीत के लिए काफी होते थे. इसलिए मैं विराट की बजाए सचिन तेंदुलकर को ही चुनना पसंद करूंगा.''


सलाइवा का इस्तेमाल रोकने के बाद गेंदबाजी में होगी यह परेशानी, अश्विन ने किया दावा