Gautam Gambhir Head Coach: फायर, एग्रेशन और लव... दक्षिण अफ्रीका के 'D.J' ने गंभीर के हेड कोच बनने पर क्या कहा
Gautam Gambhir Head Coach: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने गौतम गंभीर की तारीफ की है. जैक कालिस ने भी गंभीर को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
![Gautam Gambhir Head Coach: फायर, एग्रेशन और लव... दक्षिण अफ्रीका के 'D.J' ने गंभीर के हेड कोच बनने पर क्या कहा Gautam Gambhir praised by Dale Steyn Jacques Kallis reacted on Team India New Head Coach Gautam Gambhir Head Coach: फायर, एग्रेशन और लव... दक्षिण अफ्रीका के 'D.J' ने गंभीर के हेड कोच बनने पर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/63d0977892048e7b9713cc024d3473951720694977110344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir Head Coach: गौतम गंभीर को हाल ही में टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया. गंभीर का अब तक करियर शानदार रहा है. वे अपने एग्रेशन को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन और जैक कालिस ने गंभीर की तारीफ की है. स्टेन ने कहा कि गंभीर का एग्रेशन उन्हें काफी पसंद है. वे गंभीर के फैन हैं. साऊथ अफ्रीकी डी.जे यानी कि डेल स्टेन और जैक कालिस, गंभीर के हेड कोच बनने से खुश हैं.
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक डेल स्टेन ने कहा, ''मैं गौतम गंभीर का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे उनका आक्रामक अंदाज बहुत पसंद है. वे उन कुछ भारतीय खिलाड़ियों में से हैं, जिनके खिलाफ मैं खेल चुका हूं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो थोड़ा एग्रेसिव हों. मुझे यह भी पसंद है कि गंभीर ऑन फील्ड बहुत ही एग्रेसिव हैं. लेकिन ऑफ फील्ड बहुत ही अच्छे इंसान हैं. वे टीम इंडिया के लिए बेहतरीन साबित होने वाले हैं.''
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर कालिस ने भी गंभीर की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''गौती को कोचिंग के रोल में देखकर अच्छा लगा. उनके पास क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है. वे बेहतरीन काम करने वाले हैं. वे एग्रेसिव होकर खेलना पसंद करते हैं. वे यही टच अब नए खिलाड़ियों में लाने की कोशिश करेंगे. टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं.''
बता दें कि गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे. उनकी मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. गंभीर इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ थे. लखनऊ ने भी उनके रहते हुए अच्छा परफॉर्म किया. गंभीर का इंटरनेशनल करियर भी शानदार रहा है. वे अब टीम इंडिया के हेड कोच हैं. गंभीर भारत के कोचिंग स्टाफ में भी बड़े बदलाव करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : ICC Rankings: छा गए ऋतुराज गायकवाड़, रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में बनाई जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)