Gautam Gambhir Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी कंगारू टीम 2-1 से आगे चल रही है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच से पूर्व भारतीय टीम में अनबन की खबरें भी सामने आई हैं, जिन्हें कोच गौतम गंभीर ने सिरे से खारिज किया है. साथ ही उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर भी बड़े खुलासे किए हैं. बताते चलें कि टीम इंडिया के अंदर आपसी फूट की खबरों के बीच यह भी अटकलें हैं कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर बैठ सकते हैं.


सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा?


गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को लेकर गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में हेड कोच ने कहा, "रोहित शर्मा के साथ सबकुछ ठीक है. हेड कोच आपके सामने है, आपको उसी से संतुष्ट हो जाना चाहिए. हम कल पिच का एक बार फिर मुआयना करेंगे, उसके बाद ही प्लेइंग इलेवन पर फैसला लेंगे."


इस सबके बाद जब कॉन्फ्रेंस में फिर से रोहित शर्मा के बारे में सवाल पूछा गया कि वो सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं. इस पर कोच गंभीर ने भड़कीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "मैं कह चुका हूं कि हम कल पिच को परखेंगे, उसके बाद ही प्लेइंग इलेवन पर फैसला सुनाएंगे." रोहित शर्मा के सवाल पर गंभीर का भड़कना संकेत ही कहा जा सकता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.


आकाशदीप हुए बाहर


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने घोषणा कर दी है कि कमर में दर्द की समस्या के चलते आकाशदीप सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. आकाशदीप ने काफी बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन वो अब तक 2 मैचों में सिर्फ 5 ही विकेट ले पाए हैं. कोच गंभीर ने आकाशदीप को लेकर कहा, "कमर में दिक्कत के चलते आकाशदीप आखिरी टेस्ट से बाहर बैठेंगे."


यह भी पढ़ें:


Gautam Gambhir PC: मेलबर्न की हार के बाद रोहित शर्मा से क्या हुई बात? प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कर दिया खुलासा