Gautam Gambhir PC With Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर और अगरकर कई सवालों के जवाब दे रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या को कप्तानी ने मिलने से लेकर कई सवालों के जवाब दिए गए. तो आइए जानते हैं कि हेड कोच और चीफ सिलेक्टर ने क्या कुछ कहा.
शुभमन गिल को क्यों बनाया गया उपकप्तान
शुभमन गिल को लेकर कहा गया कि हमें लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले एक साल में कई क्वालिटी दिखाई है, ऐसा हम ड्रेसिंग रूम से सुनते हैं. उन्होंने कप्तानी की कुछ अच्छी क्वालिटी दिखाई हैं. हम उन्हें अनुभव देने की कोशिश करना चाहते हैं. हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है.
ऋषभ पंत और केएल राहुल पर क्या बोले?
ऋषभ लंबे वक़्त से बाहर रहा है. इसलिए हम उसे बिना किसी बोझ के वापस लाना चाहते थे. कोई भी व्यक्ति जो लंबे समय के बाद वापस आया है, आपको उसे धीरे-धीरे योजना में वापस लाने की ज़रूरत है.
अजीत अगरकर ने केएल राहुल पर कहा, "केएल काफी वक़्त से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. जब हार्दिक को चोट लगी तो हमें चिंता थी. रोहित खेल रहे थे जो बड़ी राहत थी. शुभमन अब तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. ज़रूरी नहीं है कि हम किसी कप्तान की तलाश कर रहे हैं.
बुमराह के लिए ज़रूरी है वर्कलोड मैनेजमेंट
अगरकर ने वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर कहा, "बुमराह के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट अच्छा है. लेकिन बल्लेबाज़ों के लिए अगर उनके पास अच्छी फॉर्म है तो उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए."
आगे कहा, "बुमराह खास हैं और हमें उन्हें प्रोटेक्ट करना चाहिए. सिर्फ बुमराह नहीं, बल्कि सभी तेज़ गेंदबाज़ वर्कलोड मैनेजमेंट अंदर होंगे.
अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग नहीं होगी टीम, सूर्या वनडे में नहीं
गंभीर ने कहा, "हां, रोहित, विराट और जडेजा के रिटायर होने से हम टी20 में बदलाव से गुज़र रहे हैं. 3 अलग-अलग फॉर्मेट के लिए 3 अलग-अलग टीमें रखने का कोई मतलब नहीं है."
आगे कहा, "अगरकर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेल सकता है तो वह शामिल हो जाएगा. वनडे में सूर्यकुमार यादव नहीं. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की वापसी. सूर्या अब तक टी20 खिलाड़ी हैं.
टीम से ड्रॉप नहीं हुए जडेजा
अजीत अगरकर ने कहा, "जड्डू और अक्षर दोनों को लेना बेकार है. ड्रॉप नहीं हुआ है. उनमें से किसी ने भी सभी 3 गेम नहीं खेले होंगे. अहम टेस्ट सीरीज़ आगे आ रही है. वह ड्रॉप नहीं किए गए हैं और वह स्कीम में है.
सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया गया कप्तान?
सूर्या की कप्तानी पर अजीत अगरकर ने कहा, "वह हकदार उम्मीदवार हैं. वह बेस्ट खिलाड़ियों में से हैं. हार्दिक अभी भी हमारे लिए अहम खिलाड़ी है. हम चाहते हैं कि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनें. फिटनेस एक ज़रूरी फैक्टर है जो उनके लिए दिक्कत रही है. फिटनेस एक साफ चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई हर वक़्त मौजूद रहे."
ये भी पढ़ें...
MLC 2024: कॉयरन पोलार्ड के तूफान में उड़ी नाइट राईडर्स की टीम, मुंबई ने प्लेऑफ में बनाई जगह