Gautam Gambhir On IND vs PAK: पिछेल दिनों भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया. इससे पहले एशिया कप मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. हालांकि, लंबे वक्त से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है. लिहाजा, दोनों टीमों का आमना-सामना महज आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में होता है. वहीं, भारतीय टीम ने ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तान को हराया है. बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'अगर पाकिस्तानी टीम भारत को हराने में कामयाब रहती है तो यह उलटफेर...'


पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान से बहुत बेहतर टीम है. भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 यानी तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान से अच्छी टीम है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम भारत को हराने में कामयाब रहती है तो यह उलटफेर के तौर पर देखा जाता है. लेकिन भारतीय टीम ने ज्यादातर मौकों पर पाकिस्तान को हराया है. गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत है. इस भारतीय टीम को हराना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती है.


ओवरऑल आंकड़ों में पाकिस्तान का पलड़ा है भारी...


हालांकि, ओवरऑल आंकडें पाकिस्तान के पक्ष में है. आंकड़ें बताते हैं कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 135 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. पाकिस्तान ने 73 मैचों में भारतीय टीम को हराया है. वहीं, भारतीय टीम ने 57 मैचों में पाकिस्तान को शिकस्त दी है. लेकिन पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया पाकिस्तान को लगातार हराती रही है. साथ ही अब तक वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान कभी भारत को नहीं हरा पाया है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का 8 बार आमना-सामना हुआ है. भारतीय टीम ने सभी 8 मौकों पर पाकिस्तान को हराया है.


ये भी पढ़ें-


Shaheen Afridi: सबसे ज्यादा बॉल डालने के डालने में शाहीन अफरीदी का मुकाबला नहीं, शमी-सिराज तो टक्कर से बाहर


AUS vs PAK: सिडनी टेस्ट से शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक़ बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग-11 में जगह