Gautam Gambhir On Team India Head Coach: टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की संभावनाओं पर अपनी बात रख रहे हैं. दरअसल, गौतम गंभीर से टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बारे में पूछा गया. इस सवाल के जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि मैं इतना आगे नहीं देखता.
'इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है, अभी मैं बस...'
गौतम गंभीर आगे कह रहे हैं कि इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है, अभी मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं यहां आकर खुश हूं, अभी एक शानदार यात्रा समाप्त हुई है. आइए इसको एंजॉय करें... बहरहाल, सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वहीं, राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर का हेड कोच बनना तय माना जा रहा है. अगर गौतम गंभीर हेड कोच बनते हैं तो कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक होगा. इस तरह गौतम गंभीर तकरीबन 3 सालों तक हेड कोच बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें-
Watch: आरोन जोन्स ने जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का, देखते रह गए वेस्टइंडीज के गेंदबाज और खिलाड़ी
ENG vs SA: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल के करीब दक्षिण अफ्रीका, ये रहा पूरा समीकरण