KL Rahul: 'यह सब फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए होता है', केएल राहुल को लेकर हो रही बयानबाजी पर गौतम गंभीर का दो टूक जवाब
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने केएल राहुल के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. गंभीर ने कहा कि जब कोई खराब दौर से गुजर रहा होता है तो उसे आपके सपोर्ट की जरूरत होती है.
Gautam Gambhir On KL Rahul: भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. भारत में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अब तक उनका बल्ला खामोश ही रहा है. दो मैचों में उन्होंने महज़ 12.67 की औसत से 38 रन बनाए हैं. अपनी फॉर्म के चलते वो कई दिग्गजों और क्रिकेट पंडितों के निशानें पर आ रहे हैं. वहीं, कई लोग राहुल का समर्थन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने राहुल की जमकर आलोचना की थी, जिस पर पूर्व बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने उनका विरोध किया था. दोनों की बहस काफी लंबी चली थी. अब इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है. इस बहस पर उन्होंने राहुल को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि आप सोशल मीडिया पर किसी की भी आलोचना नहीं कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि यह सब बहस फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए की जाती है.
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए होती हैं ऐसी चीज़ें
गंभीर ने 'टाइम्स नाउ' से बातचीत करते हुए कहा, “सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं पर मैं निश्चित रूप से कहना चाहूंगा कि अगर आप किसी की मदद करना चहाते हैं या आलोचना करना चहता हैं तो आप बंद दरवाज़े के पीछे कर सकते हैं. आपको सोशल मीडिया पर आलोचना नहीं करनी चाहिए. सोशल मीडिया पर जो चीज़ें होती हैं वो शायद फॉलोअर्स बढ़ाने और नैरेटिव क्रिएट करने के लिए होती हैं.”
गंभीर ने कहा, “मुझे लगता है कि जब भारतीय टीम एक सीरीज़ के बीच में होती है, तो उस वक़्त चयन करना या नहीं करना विशेषज्ञों का नहीं बल्कि चयनकर्ताओं का काम होता है. इसमें ज़रूरी बात यह है कि जब कोई खराब फॉर्म से जूझ रहा होता है तो उसे सपोर्ट की जरूरत होती है और उसे वह मिलना भी चाहिए. मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं. मुझे लगता है कि जब आपको सपोर्ट की जरूरत होती है, तब खिलाड़ियों और बाकी सभी से आपको यह मदद मिलनी चाहिए."
ये भी पढ़ें...