T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बोर्ड के इस फैसले की जमकर तारीफ की है. गंभीर का मानना है कि सूर्याकुमार यादव वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं. 


दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयश अय्यर को हालांकि रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली है. गंभीर ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना करते हुए कहा कि सूर्यकुमार यादव के खेल में जो वैराएटी है वो श्रेयस अय्यर के पास शायद नहीं है. गंभीर ने कहा, "सूर्यकुमार अय्यर की तुलना में एक अलग क्लास के खिलाड़ी हैं. वह मल्टी टैलेंटेड हैं. वह बहुत अधिक अपरंपरागत भी हैं और टी20 क्रिकेट में आप ऐसे लोगों को चाहते हैं जो अपरंपरागत हों."


गंभीर ने कहा कि सूर्याकुमार नंबर चार के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार के पास सभी शॉट हैं, खासकर नंबर 4 पर, क्योंकि कभी-कभी नंबर-4 टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल स्थान होता है, शायद सबसे आसान टॉप थ्री हैं."


शानदार फॉर्म में हैं सूर्याकुमार


पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा, "कई बार आप मध्यक्रम पर ऐसे वक्त आते हैं जब स्कोर दो विकेट पर 130 रन होता है. आपको इस लय को बरकरार रखना पड़ता है. सूर्यकुमार दोनों प्रकार का परिवर्तन कर सकते हैं जो शायद अय्यर नहीं कर सकते."


सूर्याकुमार यादव पिछले कई साल से टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोंक रहे थे. पिछले साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्याकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी. इस साल की शुरुआत में सूर्याकुमार यादव को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. सूर्याकुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो मौके मिले हैं उन्हें भुनाने में कोई कसर नहीं रहने दी. 


T20 World Cup के नतीजे से तय होगा Virat Kohli का भविष्य, कप्तानी को लेकर हुआ चौंकाने वाला दावा