Gautam Gambhir on Prithvi Shaw: टी20 वर्ल्ड कप (2022) गंवाने के बाद से भारतीय टीम में लगातार बदलाव की मांगें उठ रही हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज़ों के लिए टीम में कुछ बदलाव दिखाई दिए हैं. टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है और कई युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा भी बनाया गया है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापस लाने की गुहार लगाई है.
उसे सुधार के लिए कुछ मौके देना चाहिए
गौतम गंभीर ने 23 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में बात की. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “प्रबंधन और चयनकर्ताओं को पृथ्वी शॉ को सही रास्ते पर लाना चाहिए, उसे खुद में सुधार करने और टीम में लाने कि लिए कुछ मौके देना चाहिए.”
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और दीपक हुड्डा जैसे यंग खिलाड़ियों को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया, लेकिन पृथ्वी शॉ को इस टीम से दूर रखा गया है.
शॉ ने भारत के लिए 2021 मे खेला आखिरी मैच
पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 25 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. शॉ अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं. 9 टेस्ट पारियों में उन्होंने 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं. वहीं वनडे मैचों में उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं. इसके अलावा अपने इकलौते टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने सिर्फ एक गेंद खेली थी, जिसमें उन्होंनो कई रन नहीं बनाया था.
आईपीएल में है अच्छा है स्ट्राइक रेट
आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने अब तक कुल 63 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.21 की औसत और 147.45 के स्ट्राइक रेट से 1588 रन बनाए हैं. शॉ टी20 में बड़े आक्रामक रूप में दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें...