World Cup: वर्ल्ड कप 2011 को याद कर भड़के गौतम गंभीर, बोले- धोनी का सिर्फ एक छक्का...
World Cup 2011: टीम इंडिया ने 2011 के वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया था. अब गौतम गंभीर ने उस विश्व को लेकर बात की है.
Gautam Gambhir On World Cup 2011: वर्ल्ड कप 2023 को करीब आता देख बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं विश्व कप से पहले 2011 वर्ल्ड का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा कि 2011 के लिए सभी खिलाड़ियों को क्रेडिट नहीं मिला, सिर्फ धोनी के एक छक्के की बात होती है. आप टीम को भूल गए हैं. गंभीर ने टीम के कई स्टार खिलाड़ियों नाम लिए.
भारत ने 2011 के वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. फाइनल मुकाबला मुंबई के वानेखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें रनों का पीछा करते हुए तत्कालीन भारतीय कप्तान ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
वहीं गौतम गंभीर ने ‘रेवसपोर्ट्ज’ से बात करते हुए कहा, "हमने युवराज सिंह को वर्ल्ड कप 2011 के लिए पर्याप्त क्रेडिट नहीं दिया. यहां तक ज़हीर, रैना, मुनाफ. सचिन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले थे, लेकिन हम किस बारे में बात करते हैं? मीडिया धोनी के उस एक छक्के के बारे में बात करती रहती है. आप सिर्फ एक के दीवाने हैं, आप टीम को भूल रहे हैं.”
इस बार वर्ल्ड कप का सूखा खत्म करना चाहेगा भारत
बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में ही विश्व कप का खिताब जीता था. इसके बाद 2015 और 2019 के विश्व कप में टीम को क्रमश: सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा था. इस बार टीम इंडिया एक बार फिर विश्व कप अपने नाम करना चाहेगी. भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप के लिए मैदान पर उतरेगी.
गौरतलब है टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. टीम इंडिया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. वहीं विश्व कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल और पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढे़ं...