Gautam Gambhir On IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस के बीच गजब का जोश देखने को मिलता है. साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला सुर्खियां बटरोता रहा है. लेकिन क्या अब फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने में मजा नहीं आता? बहरहाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, गौतम गंभीर का मानना है कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोचक नहीं रह गया है, बल्कि अब भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले ने भारत-पाक मैच की जगह ले ली है. साथ ही उन्होंने कहा कि चूंकि अब भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादातर भाड़ी रहता है तो फैंस ज्यादा एंजॉय नहीं करते.


'अगर पाकिस्तान भारत को हरा देता है, तो यह उलटफेर है'


गौतम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान कई बार भारत पर हावी रहा है, लेकिन मौजूदा वक्त में यदि आप दोनों टीमों के स्तर को देखें, तो भारत तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान से कहीं बेहतर है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को हरा देता है, तो यह उलटफेर है, अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है, तो यह तकरीबन पहले तय माना जाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि क्रिकेट के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अच्छा मुकाबला होता है. यदि आप किसी क्रिकेट प्रशंसक से पूछेंगे कि असल मायनों में प्रतिद्वंद्विता क्या है, तो वे भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ही कहेंगे.


वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया...


पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड 2023 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. इससे पहले भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान को हराया था. वहीं, वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 2 बार आमना-सामना हुआ. टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को हरा दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: रोहित शर्मा से 'गुरुमंत्र' लेने वाले गेंदबाज को क्या केपटाउन टेस्ट में मिलेगा मौका? प्रैक्टिस में जमकर बहा रहा है पसीना


IND vs SA: भारत की प्लेइंग इलेवन में जडेजा-अश्विन में से किसे मिलनी चाहिए जगह? इरफान पठान ने दिया जवाब