Photo: BCCI

पुणे: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को रिकॉर्ड न्यूनतम 49 रन पर आउट करने जैसी लय को बरकरार रखना चुनौती होगी.


केकेआर के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी का विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी वाला बल्लेबाजी क्रम मात्र 49 रन पर ढेर हो गया.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर गंभीर ने कहा कि इसी लय को बरकरार रखना मुश्किल होगा. गंभीर ने कहा, ‘‘किसी ट्रेंड को शुरू करना मुश्किल होता है लेकिन इसे बरकरार रखना और भी अधिक मुश्किल होता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मापदंड तय किया है, अब हमें इसे बरकरार रखना होगा. आपको पता है कि एक मैच में ऐसा करना आसान होता है लेकिन अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि हम दोबारा ऐसा करें. मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी इसे और मैं टीम से और स्वयं से क्या उम्मीद करता हूं उसे महसूस करें. इसकी शुरूआत मेरे साथ होनी चाहिए.’’