भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं. गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय टीम के लिए कामयाब कप्तान बने हैं. जबकि आईपीएल में तो उन्हें अभी खुद को साबित करना है.


गौतम गंभीर ने कहा, ''अभी उन्हें लंबा सफर तय करना है, कोहली पिछले विश्वकप में अच्छे दिखे लेकिन उन्हें अभी लंबा सफर तय करना है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में अच्छी कप्तानी की क्योंकि उनके साथ रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे अच्छे खिलाड़ी थे. आपकी कप्तानी का असली टेस्ट तब होता है जब आप अपनी फ्रेंचाइज़ी की टीम का नेतृत्व करते हैं. जहां पर आपके सपोर्ट के लिए अन्य खिलाड़ी नहीं होते.''

एक यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करते हुए गौतम गंभीर ने इस बात को दोहराया. इससे पहले भी गौतम गंभीर ऐसा कह चुके हैं कि एक अच्छा कप्तान एक अच्छी टीम से बनता है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''अभी आईपीएल शुरु होने में वक्त है अब देखना होगा कि इस बार वो इसकी कसौटी पर कितना खरे उतरते हैं. क्योंकि अगर आप फ्रेंचाइज़ी के लिए खेल रहे हैं तो शायद आपको वैसा सहयोग ना मिला जैसा अंतराष्ट्रीय स्तर पर मिलता है. इसलिए ये भी ज़रूरी नहीं है कि अगर राष्ट्रीय टीम की सफल कप्तानी कर रहे हैं तो फ्रेंचाइज़ी टीम की भी सफल कप्तानी करें.''

इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इसी बात में आगे जोड़ते हुए कहा कि ''आप तुलना कीजिए कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए क्या हासिल किया. धोनी ने सीएसके के लिए क्या पाया, और फिर आरसीबी को आईपीएल में विराट की कप्तानी में क्या मिला. आप फर्क साफ महसूस करेंगे. मैं अपनी बात को ईमानदारी के साथ रखता हूं.''

अब गौतम गंभीर की बात कितनी सही है इसका फैसला एक बार फिर आईपीएल में हो जाएगा, क्योंकि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम विराट कोहली के नेतृत्व में एक नई शुरुआत करने उतरेगी. जहां पर वो एक नए सपोर्ट स्टाफ के साथ भी आ रही है.