Gautam Gambhir On MS Dhoni & Virat Kohli: पिछले दिनों आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर भीड़ गए थे. दोनों के बीच तकरार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इसके अलावा गौतम गंभीर और महेन्द्र सिंह धोनी के रिश्ते अकसर चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन वास्तव में गौतम गंभीर के रिश्ते पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ कैसे हैं? अब इस सवाल का जवाब खुद गौतम गंभीर ने दिया है. पूर्व भारतीय ओपनर ने बताया कि  महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ कैसे तालुक्कात हैं.


'मेरे रिश्ते महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ एक जैसे'


न्यूज18 चैनल पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि मेरे रिश्ते महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ समान हैं. अगर हमारे बीच कोई विवाद का विषय होता है तो वह महज फील्ड पर होता है, ऑफ द फील्ड हमारे रिश्ते बेहद सहज हैं. इसमें ऐसा कुछ खास नहीं है. हम सब लोग जीतने के लिए खेलते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में टीम फर्स्ट की भावना नहीं है, हम टीम के बजाय किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी को बड़ा देते हैं. हम सोचते हैं कि यह खिलाड़ी टीम से बढ़कर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों में ऐसा नहीं होता है.


'किसी खिलाड़ी को बड़ा ब्रॉडकास्टर के अलावा एक्सपर्ट और सोशल मीडिया बड़ा बनाता है'


गौतम गंभीर ने सवालिया लहजे में पूछा कि एक खिलाड़ी को कौन बड़ा बनाता है? किसी खिलाड़ी को बड़ा ब्रॉडकास्टर के अलावा एक्सपर्ट और सोशल मीडिया बनाता है. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि अगर आप महज एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के बारे में बातें करते रहेंगे तो जाहिर सी बात है कि दूसरे खिलाड़ी का कद ऑटोमेटिक कम होता जाएगा. अगर किसी खिलाड़ी को प्रदर्शन के आधार पर क्रेडिट मिलेगा नहीं तो वह अंडररेटेड होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के ऊपर किसी व्यक्तिगत को तवज्जो नहीं देना चाहिए. यही कारण है कि टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में फ्लॉप हो जाती है.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: भारत की हार पर कोहली-शुभमन की प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलिया की जीत पर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात