साउथ अफ्रीका में जीत सकती है भारतीय टीम: गौतम गंभीर
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि दुनिया की नंबर एक टीम भारत को किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करनी चाहिए. गंभीर ने यह बात भारतीय टीम के अगले महीने के साउथ अफ्रीकी दौरे के संदर्भ में की जहां विराट कोहली की टीम की टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में कड़ी परीक्षा होगी.
नई दिल्ली: टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि दुनिया की नंबर एक टीम भारत को किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज करनी चाहिए. गंभीर ने यह बात भारतीय टीम के अगले महीने के साउथ अफ्रीकी दौरे के संदर्भ में की जहां विराट कोहली की टीम की टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज में कड़ी परीक्षा होगी.
भारतीय टीम 2018 में विदेशों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेगी. वह इसकी शुरूआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में करेगी. इसके बाद भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जहां परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल नहीं हैं. इसके अलावा वहां भारत के मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप की मूव करती गेंदों के सामने भी परीक्षा होगी.
कोहली ने भले ही कप्तान के रूप में 32 टेस्ट मैचों में 20 में जीत दर्ज की हों लेकिन अगर कोहली और भारत विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टीम की क्षमताओं पर सवाल उठने लगेंगे.
गंभीर ने कहा, ‘‘यह कड़ा दौरा होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका विशेषकर अपनी सरजमीं पर बहुत अच्छी टीम है. उनके पास बहुत अच्छे गेंदबाज और बेजोड़ बल्लेबाज हैं. भारत को उन्हें हराने के लिये वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले दो सालों में उन्होंने जो प्रदर्शन किया है उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. भले ही उन्होंने अपनी अधिकतर क्रिकेट घरेलू मैदानों पर खेली तब भी उन्हें काफी आत्मविश्वास के साथ साउथ अफ्रीका जाना चाहिए. दुनिया की नंबर एक टीम के रूप में उनका खुद पर भरोसा बढ़ा है और मुझे उम्मीद है कि वे वहां अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ’’
गंभीर ने कहा, ‘‘वैसे भी नंबर एक टीम को हर तरह की परिस्थिति में जीत दर्ज करनी चाहिए. उम्मीद है कि भारत ने घरेलू सरजमीं पर जो फॉर्म दिखायी है उसे बरकरार रखेगा. ’’ भारतीय टीम अपने दौरे की शुरूआत पांच जनवरी को होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी. इसके अलावा वह छह वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी.