Gautam Gambhir on Test captaincy of Team India: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अगले कप्तान के लिए पूर्व खिलाड़ी अलग-अलग मत रख रहे हैं. कोई ऋषभ पंत को बेहतर बता रहा है तो कोई केएल राहुल को टेस्ट टीम की कमान सौंपने की बात कर रहा है. आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह के नामों की भी चर्चा है. हालांकि इन सब के बीच टी-20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा है. ज्यादातर क्रिकेटर रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की ही वकालत कर रहे हैं. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी नाम शामिल है. गंभीर चाहते हैं कि क्रिकेट के तीनों फार्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए और रोहित शर्मा इसके लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं.


गंभीर ने एक न्यूज पेपर के लिए लिखे आर्टिकल में भारत की टेस्ट टीम के अगले कप्तान को लेकर विचार लिखे हैं. उन्होंने लिखा है, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को क्रिकेट के सभी फार्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करना चाहिए और केएल राहुल को उनका डिप्टी बनाया जाना चाहिए. सभी फार्मेट में एक कप्तान का फार्मुला भारतीय टीम के खेलने के तरीके और नजरिए में निरंतरता बनाएगा. खासकर यह देखते हुए कि इस साल के अंत में एक और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.'


Rohit Sharma Fitness: जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे रोहित शर्मा! फिटनेस पर आया दिल खुश कर देने वाला अपडेट


गंभीर लिखते हैं, 'आखिरी टेस्ट और वनडे सीरीज के बीच में विराट के कप्तानी छोड़ने की खबरें पूरे समय छाई रहीं. मुझे लगता है कि यह एक व्यक्तिगत फैसला है और इसे वैसे ही अंदाज में लेना चाहिए. मैं यह भी कहूंगा कि विराट ने भारतीय टेस्ट टीम को अच्छी हालत में छोड़ा है'


गौरतलब है कि पिछले साल विराट कोहली ने टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. टी-20 वर्ल्ड कप उनकी कप्तानी में खेला गया आखिरी टी-20 टूर्नामेंट था. इसके बाद उनसे वनडे मैचों की भी कप्तानी छीन ली गई थी. इसके पीछे BCCI अधिकारियों ने तर्क दिया था कि बोर्ड सीमित ओवरों के फार्मेट में एक ही कप्तान चाहता है. इसके बाद इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से भी हटने का फैसला ले लिया.


IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात, आंकड़ों में छिपा है कारण